Powered By Blogger

बुधवार, 26 अक्टूबर 2022

त्योहार: अक्टूबर माह की वेतन एडवांस देने का आदेश, पर नहीं खुल रहा एचआरएमएस पोर्टल, वेतन अटका

खगड़िया जिले में शिक्षा विभाग के कर्मियों व शिक्षकों को छठ पर्व पर वेतन मिलने की उम्मीद नहीं रही है। विभाग की एचआरएमएस पोर्टल खुल ही नहीं रहा है। ये हाल तब है जब सरकार ने त्योहार पर अक्टूबर माह की वेतन भुगतान एडवांस में देने का आदेश दे रखा है। पोर्टल बीते कई दिनों से खुल नहीं रहा है, जिससे बिल विपत्र ऑनलाइन नहीं की जा पा रही है। ऐसे में कर्मी और शिक्षक ठगे महसूस कर रहे हैं। इससे पहले दिवाली पर भी किसी को वेतन नहीं मिल सका। अब छठ पर्व पर भी वेतन नहीं ही मिल पायेगा। 
   एक पखवारा पहले ही अक्टूबर माह की एडवांस वेतन देने की आदेश जारी तो कर दी गई है। पर, वेतन भुगतान त्योहार पर वेतन भुगतान में पेंच लगा रहा गया। इधर एसएसए मद की आवंटन स्थापना को नहीं मिला है। जीओबी मद की आवंटन है फिर भी वेतन नहीं मिल पाएगा। जाहिर है कि एचआरएमएस पोर्टल नहीं खुल रहा है। जिससे जीओबी मद के शिक्षकों की अक्टूबर माह की वेतन के लिए तैयार बिल विपत्र पोर्टल पर ऑनलाइन नहीं हो रही है। 26 अक्टूबर को भी पोर्टल नहीं खुला। खगड़िया सहित अन्य जिले की भी यही हाल बताया जा रहा है। यह समस्या बिते कई दिनों से बनी है। पर, राज्य स्तर पर समाधान नहीं किया जा सका। कहा जाता है कि एडवांस वेतन की आदेश तो दे दी गई। पर, वेतन देने के लिए राशि विभाग के संबंधित अकाउंट में नहीं है? जिससे पोर्टल को लॉक कर रखा गया हो ऐसे में ये सवाल भी तो है।
    इधर बताया गया कि पीएमएस पोर्टल के माध्यम से जिन शिक्षकों को वेतन मिलता है उन्हें वेतन मिलने की आसान जरूर हैं। इस माध्यम से नियोजित शिक्षकों को वेतन भुगतान होता है। पर, अबतक एसएसए मद की आवंटन नहीं मिला है। हालांकि माध्यमिक व प्लस टू स्कूल के नियोजित वि मदरसा के शिक्षकों की बिल विपत्र ट्रेजरी जरूर भेजे जाने की बात कही गई। इधर बता दें कि 27 अक्टूबर को शिक्षा कार्यालय में अवकाश है। इसके बाद महज 28 व 29 अक्टूबर को ही कार्यालय व बैंक खुले रहेंगे। जबकि चार दिवसीय छठ पर्व 28 अक्टूबर से नहाय खाय से शुरू हो रही है। ऐसे में अबतक वेतन नहीं मिलने से पर्व की खरीदारी के लिए शिक्षक परेशान देखे जा रहे हैं।

कोई टिप्पणी नहीं: