Powered By Blogger

शुक्रवार, 21 अक्टूबर 2022

दीपावली पर शिक्षकों को वेतन की आस पर फिरा पानी, छठ पर्व पर वेतन की आसार भी दिख रहे कम

अक्टूबर माह की एडवांस वेतन देने की है आदेश, एसएसए मद के शिक्षकों के वेतन का आवंटन नहीं माध्यमिक स्कूलों के नियोजित शिक्षकों की आवंटन रहते नहीं मिलेगा वेतन 
दीपावली व छठ पर्व के बीच कई दिन बैंक भी रहेंगे बंद      खगड़िया जिले में दीपावली पर शिक्षकों को वेतन मिलने की उम्मीद पर पानी फिर गया। जिले के करीब छह हजार शिक्षकों को दीपावली पर वेतन मिलने की उम्मीद रह गई। जीओबी मद से वेतन पाने वाले शिक्षकों के लिए आवंटन रहते हुए भी वेतन नहीं मिल पाएगा। हाईस्कूल, प्लस टू शिक्षक सहित पुस्तकालय अध्यक्ष का भी आवंटन है। पर, वेतन दीपावली पर मिलने की उम्मीद की आसार नहीं रहे। एसएसए मद के नियमित व नियोजित शिक्षकों के लिए तो आवंटन ही नहीं है। जबकि बिहार सरकार ने दीपावली व छठ पर्व पर अक्टूबर माह की वेतन एडवांस में देने के आदेश दे रखा है। जीओबी मद के नियमित शिक्षकों की वेतन भुगतान भी नहीं हो रही है। एसएसए मद के शिक्षकों को सितम्बर व अक्टूबर माह की वेतन की आस है, पर आवंटन ही नहीं आया है। माध्यमिक व प्लस टू स्कूलों के शिक्षकों के वेतन भुगतान की भी प्रक्रिया आवंटन रहते पूरी नहीं हुई। नियोजित शिक्षकों के बिल विपत्र व चेक पर स्थापना डीपीओ की हस्ताक्षर होते होने की बात कही जाती है। पर, वे अवकाश पर हैं। वहीं छह सौ से अधिक शिक्षा सेवकों को भी दीपावली पर मानदेय नहीं मिल रहा है। अब छठ पर्व पर वेतन मिलने की उम्मीद टिकी है। इस बीच कई दिन बैंक भी बंद रहेंगे। ऐसे में शिक्षकों को चिंता भी सता रही है। 
  दुर्गा पूजा पर एसएसए शिक्षकों को सितम्बर का नहीं मिला था वेतन: एसएसए मद से वेतन पाने वाले शिक्षकों को वेतन के लिए लम्बा इंतजार करना पड़ रहा है। आवंटन का अभाव बराबर रह रही है। दुर्गा पूजा से पहले एसएसए के शिक्षकों को सितम्बर माह का वेतन आवंटन नहीं रहने के कारण ही नहीं मिला। जबकि सितम्बर माह की एडवांस भुगतान का आदेश दे रखा गया था। यहीं हाल अब दीपावली व छठ पर्व भी सामने है। एडवांस भुगतान का आदेश तो दे दिया गया। पर, एसएसए का आवंटन ही नहीं दिया गया। जिससे शिक्षक ठगे महसूस कर रहे हैं।
  एडवांस वेतन के आदेश के बीच भी वेतन में फंसा पेंच: दीपावली व छठ त्योहार को देखते हुए शिक्षकों को अक्टूबर माह की वेतन भुगतान एडवांस में करने का आदेश तीन चार दिन पहले सरकार ने दे रखा है। जिसमें 20 अक्टूबर के बाद अक्टूबर माह की वेतन भुगतान करने का साफ निर्देश है। पर, वेतन मिलने की उम्मीद कम ही है। विभागीय सूत्र की मानें तो स्थापना डीपीओ 25 अक्टूबर तक अवकाश पर गए हैं। ऐसे में खासकर माध्यमिक व प्लस टू स्कूल के नियोजित शिक्षकों के वेतन भुगतान आवंटन रहते हुए भी दीपावली पर नहीं हो पाएगा। हालांकि जीओबी मद के शिक्षकों की वेतन भुगतान पर प्रभाव नहीं पड़ने की बात कही जा रही है। एसएसए डीपीओ एसएसए मद से वेतन पाने वाले शिक्षकों के लिए आवंटन नहीं है। एक दो दिनों में आवंटन आने की उम्मीद है।

कोई टिप्पणी नहीं: