बिहार में शराबबंदी चल रही है। अब शराबियों को चेताने की पहल शुरू की गई है। दुबारा शराब नहीं पीने की चेतावनी लिखा पोस्टर शराबियों के घर पर चस्पा की जाएगी। जी हां बिहार समेत खगड़िया जिले में भी इसकी कवायद शुरू हो गई है। शराब पीने के जुर्म में पहले गिरफ्तार हो चुके शराबियों को चिन्हित किया जा रहा है, जिसके घर पर चेतावनी पोस्टर चस्पा की जानी है। खगड़िया उत्पाद पुलिस के पास अकेले ऐसे चार सौ लोगों के नाम मिले हैं। जिला पुलिस के पास भी बड़ी संख्या शराबियों के नाम है। दरअसल बीते कुछ माह पहले सरकार ने पहली बार शराब पीने में पकड़े जाने वालों को फाइन की राशि जमा लेकर छोड़ने की प्रावधान कर रखी है। पर, अब चेतावनी पोस्टर से ऐसे शराबियों को दुबारा शराब के नशे में पकड़े जाने पर जेल भेज दिया जाएगा की जानकारी दी जाएगी। सवाल है ऐसे लोगों के घर के बाहर चस्पा किये गए चेतावनी पोस्टर को कितना अमल में लाया जाएगा, अभी से ही समझा जा सकता है? शराबबंदी के बाद भी चोरी छिपे धड़ल्ले से शराब मिल रहे। कारोबार खूब फलफूल रहा है। पुलिस की सख्त नजर है फिर भी लोग शराब पी भी रहे। आये दिन शराब के नशे में लोग धरे भी जा रहे, जो खुद सवाल करता है।
इधर खगड़िया उत्पाद अधीक्षक विकेश कुमार की मानें तो शराब पीने के जुर्म में पहले गिरफ्तार हो चुके शराबियों के घर चेतावनी पोस्टर चिपकाया जाएगा। दुबारा शराब पीने में पकड़े जाने पर फाइन पर नहीं छोड़कर न्यायिक हिरासत में भेजा जाएगा। जिसमें एक साल सजा होगी।
By: R@jeev
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें