Powered By Blogger

रविवार, 9 अक्टूबर 2022

खगड़िया की बेटी विशालाक्षी खेलेगी सिनियर नेशनल महिला टी ट्वेन्टी क्रिकेट टूर्नामेंट

बिहार सिनियर महिला टीम में हुई चयनित, मैच केे लिये गुुआहाटी के लिए हुई रवाना 
बीसीसीआई अंतर्गत आयोजित सिनियर विमेंस टी टवेंटी क्रिकेट खेलेगी
  खगड़िया जिले की बेटी विशालाक्षी महिला क्रिकेट में अपनी धाक जमा देश में पहचान बना चुकी है। अब एक कदम और आगे निकलकर सिनियर महिला क्रिकेट में बिहार टीम की ओर से खेलेगी। जी हां विशालाक्षी बीसीसीआई अंतर्गत होने वाली सिनियर नेशनल विमेंस टी ट्वेंटी क्रिकेट टूर्नामेंट में खेलने के लिए बिहार टीम में चयनित हुई है। सिनियर विमेंस टी ट्वेंटी क्रिकेट टूर्नामेंट में भाग लेने विशालाक्षी गुवाहाटी के लिए रवाना हुई है। बिहार टीम का पहला मुकाबला 11 अक्टूबर को मध्यप्रदेश की टीम के बीच होगा। 
   बताया गया कि विशालाक्षी का चयन बीसीए द्वारा कैंब्रिज क्रिकेट एकेडमी पटना में आयोजित बिहार कैंप में बेहतर प्रदर्शन पर हुआ है। मानसी प्रखंड के ठाठा गांव निवासी शिक्षक विवेकानंद सुमन व डेजी कुमारी की पुत्री विशालाक्षी ओपनर बल्लेबाज के रूप में बिहार टीम से तीन बार अंडर 19 खेल चुकी है। पहले दो वर्ष सिनियर महिला टीम खेल चुकी है। वहीं कई कैम्पों में शानदार प्रदर्शन कर नेशनल महिला क्रिकेट टीम से खेलने की राह बढ़ रही है। इधर लर्निंग क्रिकेट एकेडमी खगड़िया के कोच करमवीर कुमार की देखरेख में लगातार प्रैक्टिस कर रही है। वहीं विशालाक्षी के जुड़वा भाई भी बिहार टीम का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं।  इधर एकेडमी के कोच करमवीर कुमार, सह कोच रजनीश कुमार सहित एकेडमी के खिलाड़ियों में खुशी है।
    विशालाक्षी

कोई टिप्पणी नहीं: