खगड़िया जिले के डीएम डा. आलोक रंजन घोष की स्कूली बच्चों की डिमांड महज 24 घंटे में पूरी करने की पहल की खूब सराहना हो रही है। जी हां डीएम ने अपनी निजी कोष से गोगरी प्रखंड के मिडिल स्कूल उसरी के छात्र व छात्राओं के लिए शुक्रवार को खेल सामग्री जो उपलब्ध कराया है। ये महज एक पहल नहीं, डीएम की सरकारी स्कूलों के बच्चों की व्यथा को समझने की नजर से भी देख सकते हैं। महज एक दिन बाद ही डीएम से मिले खेल सामान देखकर बच्चे ख़ुशी से झूम उठे। लगे हांथों बच्चे परिसर में बैडमिंटन लेकर खेलने उतर गए। दरअसल एक दिन पहले 20 अक्टूबर यानि गुरुवार को अभिभावक व शिक्षक गोष्ठी में उक्त स्कूल पहुंचे डीएम से बच्चों ने खेल सामग्री की मांग रखी थी। छात्रा अर्चना, सुमन, रीना आदि बच्चों ने डीएम से खेल सामग्री की डिमांड की थी, जिस पर डीएम ने तत्काल साकरात्मक पहल करते हुए खुद की जेब से बच्चों के लिए कैरम बोर्ड, बैडमिंटन, स्कीपिंग, फुटबॉल, लूडो, बैट व बॉल सहित अन्य खेल सामग्री उपलब्ध कराई। जिससे बच्चे स्कूल में पढ़ाई के साथ ही खेल गतिविधि करने की आस पूरी हो। डीएम की इस पहल से अन्य अधिकारी भी स्कूली बच्चों के लिए ऐसे जरूरी साधन की व्यवस्था करने में आगे आने को प्रेरित हो सकेंगे। खेल सामग्री उपलब्ध कराने के बाद एसएसए संभाग प्रभारी त्रिभुवन कुमार ने बच्चों के साथ खेल गतिविधि में भी हिस्सा लिया। स्कूल के एचएम, शिक्षक व बच्चों ने डीएम के प्रति आभार व्यक्त किया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें