Powered By Blogger

शुक्रवार, 21 अक्टूबर 2022

दीपावली पर शिक्षकों को वेतन की आस पर फिरा पानी, छठ पर्व पर वेतन की आसार भी दिख रहे कम

अक्टूबर माह की एडवांस वेतन देने की है आदेश, एसएसए मद के शिक्षकों के वेतन का आवंटन नहीं माध्यमिक स्कूलों के नियोजित शिक्षकों की आवंटन रहते नहीं मिलेगा वेतन 
दीपावली व छठ पर्व के बीच कई दिन बैंक भी रहेंगे बंद      खगड़िया जिले में दीपावली पर शिक्षकों को वेतन मिलने की उम्मीद पर पानी फिर गया। जिले के करीब छह हजार शिक्षकों को दीपावली पर वेतन मिलने की उम्मीद रह गई। जीओबी मद से वेतन पाने वाले शिक्षकों के लिए आवंटन रहते हुए भी वेतन नहीं मिल पाएगा। हाईस्कूल, प्लस टू शिक्षक सहित पुस्तकालय अध्यक्ष का भी आवंटन है। पर, वेतन दीपावली पर मिलने की उम्मीद की आसार नहीं रहे। एसएसए मद के नियमित व नियोजित शिक्षकों के लिए तो आवंटन ही नहीं है। जबकि बिहार सरकार ने दीपावली व छठ पर्व पर अक्टूबर माह की वेतन एडवांस में देने के आदेश दे रखा है। जीओबी मद के नियमित शिक्षकों की वेतन भुगतान भी नहीं हो रही है। एसएसए मद के शिक्षकों को सितम्बर व अक्टूबर माह की वेतन की आस है, पर आवंटन ही नहीं आया है। माध्यमिक व प्लस टू स्कूलों के शिक्षकों के वेतन भुगतान की भी प्रक्रिया आवंटन रहते पूरी नहीं हुई। नियोजित शिक्षकों के बिल विपत्र व चेक पर स्थापना डीपीओ की हस्ताक्षर होते होने की बात कही जाती है। पर, वे अवकाश पर हैं। वहीं छह सौ से अधिक शिक्षा सेवकों को भी दीपावली पर मानदेय नहीं मिल रहा है। अब छठ पर्व पर वेतन मिलने की उम्मीद टिकी है। इस बीच कई दिन बैंक भी बंद रहेंगे। ऐसे में शिक्षकों को चिंता भी सता रही है। 
  दुर्गा पूजा पर एसएसए शिक्षकों को सितम्बर का नहीं मिला था वेतन: एसएसए मद से वेतन पाने वाले शिक्षकों को वेतन के लिए लम्बा इंतजार करना पड़ रहा है। आवंटन का अभाव बराबर रह रही है। दुर्गा पूजा से पहले एसएसए के शिक्षकों को सितम्बर माह का वेतन आवंटन नहीं रहने के कारण ही नहीं मिला। जबकि सितम्बर माह की एडवांस भुगतान का आदेश दे रखा गया था। यहीं हाल अब दीपावली व छठ पर्व भी सामने है। एडवांस भुगतान का आदेश तो दे दिया गया। पर, एसएसए का आवंटन ही नहीं दिया गया। जिससे शिक्षक ठगे महसूस कर रहे हैं।
  एडवांस वेतन के आदेश के बीच भी वेतन में फंसा पेंच: दीपावली व छठ त्योहार को देखते हुए शिक्षकों को अक्टूबर माह की वेतन भुगतान एडवांस में करने का आदेश तीन चार दिन पहले सरकार ने दे रखा है। जिसमें 20 अक्टूबर के बाद अक्टूबर माह की वेतन भुगतान करने का साफ निर्देश है। पर, वेतन मिलने की उम्मीद कम ही है। विभागीय सूत्र की मानें तो स्थापना डीपीओ 25 अक्टूबर तक अवकाश पर गए हैं। ऐसे में खासकर माध्यमिक व प्लस टू स्कूल के नियोजित शिक्षकों के वेतन भुगतान आवंटन रहते हुए भी दीपावली पर नहीं हो पाएगा। हालांकि जीओबी मद के शिक्षकों की वेतन भुगतान पर प्रभाव नहीं पड़ने की बात कही जा रही है। एसएसए डीपीओ एसएसए मद से वेतन पाने वाले शिक्षकों के लिए आवंटन नहीं है। एक दो दिनों में आवंटन आने की उम्मीद है।

स्कूली बच्चों ने डीएम से मांगी खेल सामग्री, डीएम ने की 24 घंटे में मांग पूरी

खेल सामान मिलते ही बच्चे स्कूल परिसर में लगे खेलने व कंूदने 
    खगड़िया जिले के डीएम डा. आलोक रंजन घोष की स्कूली बच्चों की डिमांड महज 24 घंटे में पूरी करने की पहल की खूब सराहना हो रही है। जी हां डीएम ने अपनी निजी कोष से गोगरी प्रखंड के मिडिल स्कूल उसरी के छात्र व छात्राओं के लिए शुक्रवार को खेल सामग्री जो उपलब्ध कराया है। ये महज एक पहल नहीं, डीएम की सरकारी स्कूलों के बच्चों की व्यथा को समझने की नजर से भी देख सकते हैं। महज एक दिन बाद ही डीएम से मिले खेल सामान देखकर बच्चे ख़ुशी से झूम उठे। लगे हांथों बच्चे परिसर में बैडमिंटन लेकर खेलने उतर गए। दरअसल एक दिन पहले 20 अक्टूबर यानि गुरुवार को अभिभावक व शिक्षक गोष्ठी में उक्त स्कूल पहुंचे डीएम से बच्चों ने खेल सामग्री की मांग रखी थी। छात्रा अर्चना, सुमन, रीना आदि बच्चों ने डीएम से खेल सामग्री की डिमांड की थी, जिस पर डीएम ने तत्काल साकरात्मक पहल करते हुए खुद की जेब से बच्चों के लिए कैरम बोर्ड, बैडमिंटन, स्कीपिंग, फुटबॉल, लूडो, बैट व बॉल सहित अन्य खेल सामग्री उपलब्ध कराई। जिससे बच्चे स्कूल में पढ़ाई के साथ ही खेल गतिविधि करने की आस पूरी हो। डीएम की इस पहल से अन्य अधिकारी भी स्कूली बच्चों के लिए ऐसे जरूरी साधन की व्यवस्था करने में आगे आने को प्रेरित हो सकेंगे। खेल सामग्री उपलब्ध कराने के बाद एसएसए संभाग प्रभारी त्रिभुवन कुमार ने बच्चों के साथ खेल गतिविधि में भी हिस्सा लिया। स्कूल के एचएम, शिक्षक व बच्चों ने डीएम के प्रति आभार व्यक्त किया।

सोमवार, 10 अक्टूबर 2022

...और वो आती जाती खत

   शायद आज भी अपनों के बीच इतनी फासले न होती वो एक खत के आते रहना होता तो...आज भी आपको  अपनों के खैर मकदम लेकर आती खत की याद जरूर आती होगी। आएगी भी क्यों नहीं मीलों दूर के बीच तब एक खत ही तो जोड़े रखने का जरिया हुआ करती थी। वो एक खत के मिलने और भेजने का एहसास भले ही न रही। पर, गुजरे समय के साथ वो आज भी बिसर नहीं सकी। वो खत आना जाना क्या बंद हुआ तो हम अपनों से एहसास रूप से दूर भी होते चले...आज ये तेज होती रफ्तार भी कहां खड़ी कर दी। जब अपनों तक संदेश पहुँचने डाकिया जरिया हुआ करते थे। आज डाकिया है। पर, वो खत अब नहीं आते। तब खत का इंतजार भी अपनों के कितने करीब रखा करती थी। आज वो बात कहाँ जब डाकिये की आवाज पर हर कोई अपनों की संदेश भरी खत आने की उम्मीद लिए दौड़ पड़ते थे। अब तो अपनों से मुँह फेर लेने की अदा खूब भाने लगी। अब तो नजदीकियां भी दूरी बढ़ाने लगी है। खत की जाती दौर कि यादें आज भी हमें रोमांचित करती है
...सदी बिता जाने पर भी खत की वो मजमु बिसराये नहीं जा रहे हैं।
By:R@jeev

शराबबंदी: शराबियों के घर अब चस्पा होगी पोस्टर, शराब नहीं पीने की होगी चेतावनी

बिहार में शराबबंदी चल रही है। अब शराबियों को चेताने की पहल शुरू की गई है। दुबारा शराब नहीं पीने की चेतावनी लिखा पोस्टर शराबियों के घर पर चस्पा की जाएगी। जी हां बिहार समेत खगड़िया जिले में भी इसकी कवायद शुरू हो गई है। शराब पीने के जुर्म में पहले गिरफ्तार हो चुके शराबियों को चिन्हित किया जा रहा है, जिसके घर पर चेतावनी पोस्टर चस्पा की जानी है। खगड़िया उत्पाद पुलिस के पास अकेले ऐसे चार सौ लोगों के नाम मिले हैं। जिला पुलिस के पास भी बड़ी संख्या शराबियों के नाम है। दरअसल बीते कुछ माह पहले सरकार ने पहली बार शराब पीने में पकड़े जाने वालों को फाइन की राशि जमा लेकर छोड़ने की प्रावधान कर रखी है। पर, अब चेतावनी पोस्टर से ऐसे शराबियों को दुबारा शराब के नशे में पकड़े जाने पर जेल भेज दिया जाएगा की जानकारी दी जाएगी। सवाल है ऐसे लोगों के घर के बाहर चस्पा किये गए चेतावनी पोस्टर को कितना अमल में लाया जाएगा, अभी से ही समझा जा सकता है? शराबबंदी के बाद भी चोरी छिपे धड़ल्ले से शराब मिल रहे। कारोबार खूब फलफूल रहा है। पुलिस की सख्त नजर है फिर भी लोग शराब पी भी रहे। आये दिन शराब के नशे में लोग धरे भी जा रहे, जो खुद सवाल करता है। 
   इधर खगड़िया उत्पाद अधीक्षक विकेश कुमार की मानें तो शराब पीने के जुर्म में पहले गिरफ्तार हो चुके शराबियों के घर चेतावनी पोस्टर चिपकाया जाएगा। दुबारा शराब पीने में पकड़े जाने पर फाइन पर नहीं छोड़कर न्यायिक हिरासत में भेजा जाएगा। जिसमें एक साल सजा होगी। 
By: R@jeev

रविवार, 9 अक्टूबर 2022

खगड़िया की बेटी विशालाक्षी खेलेगी सिनियर नेशनल महिला टी ट्वेन्टी क्रिकेट टूर्नामेंट

बिहार सिनियर महिला टीम में हुई चयनित, मैच केे लिये गुुआहाटी के लिए हुई रवाना 
बीसीसीआई अंतर्गत आयोजित सिनियर विमेंस टी टवेंटी क्रिकेट खेलेगी
  खगड़िया जिले की बेटी विशालाक्षी महिला क्रिकेट में अपनी धाक जमा देश में पहचान बना चुकी है। अब एक कदम और आगे निकलकर सिनियर महिला क्रिकेट में बिहार टीम की ओर से खेलेगी। जी हां विशालाक्षी बीसीसीआई अंतर्गत होने वाली सिनियर नेशनल विमेंस टी ट्वेंटी क्रिकेट टूर्नामेंट में खेलने के लिए बिहार टीम में चयनित हुई है। सिनियर विमेंस टी ट्वेंटी क्रिकेट टूर्नामेंट में भाग लेने विशालाक्षी गुवाहाटी के लिए रवाना हुई है। बिहार टीम का पहला मुकाबला 11 अक्टूबर को मध्यप्रदेश की टीम के बीच होगा। 
   बताया गया कि विशालाक्षी का चयन बीसीए द्वारा कैंब्रिज क्रिकेट एकेडमी पटना में आयोजित बिहार कैंप में बेहतर प्रदर्शन पर हुआ है। मानसी प्रखंड के ठाठा गांव निवासी शिक्षक विवेकानंद सुमन व डेजी कुमारी की पुत्री विशालाक्षी ओपनर बल्लेबाज के रूप में बिहार टीम से तीन बार अंडर 19 खेल चुकी है। पहले दो वर्ष सिनियर महिला टीम खेल चुकी है। वहीं कई कैम्पों में शानदार प्रदर्शन कर नेशनल महिला क्रिकेट टीम से खेलने की राह बढ़ रही है। इधर लर्निंग क्रिकेट एकेडमी खगड़िया के कोच करमवीर कुमार की देखरेख में लगातार प्रैक्टिस कर रही है। वहीं विशालाक्षी के जुड़वा भाई भी बिहार टीम का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं।  इधर एकेडमी के कोच करमवीर कुमार, सह कोच रजनीश कुमार सहित एकेडमी के खिलाड़ियों में खुशी है।
    विशालाक्षी

खगड़िया रेलखण्ड में चलेगी सात जोड़ी पूजा स्पेशल ट्रेनें, प्रदेश से लौटना हुआ आसान

खगड़िया। रेलवे से दीपावली व छठ पर्व पर परदेस से बड़ी संख्या में घर लौटने वाले रेल यात्रियों को राहत की सफर देना का फैसला लिया है। यहां तक कि दूसरे प्रदेश से त्योहार स्पेशल ट्रेनें आने भी लगी। जी हां त्योहार स्पेशल ट्रेनों की संख्या बढ़ाई गई है। रेलवे ने खगड़िया रेलखंड होकर फिर चार जोड़ी त्योहार स्पेशल ट्रेन और चलाने की घोषणा की है। तीन जोड़ी साप्ताहिक स्पेशल ट्रेनें एक पखवारा पहले ही चलाने की घोषणा की गई थी। जिसमें सभी चारों साप्ताहिक ट्रेन सहरसा तक के लिए चलाई जाएगी। दो जोड़ी आनंदविहार से खुलेगी। जबकि एक नई दिल्ली व एक आनंदविहार से खुलेगी। जानकारी के अनुसार एक फेरी में 04022 डाउन व 04021 अप आनंदविहार टर्मिनल-सहरसा-आनंदविहार टर्मिनल पूजा स्पेशल ट्रेन आगामी 22 अक्टूबर को आनंदविहार से खुलेगी। अगले दिन 23 अक्टूबर को सहरसा पहुंचेगी। फिर इसी दिन वापस होगी। यह ट्रेन सिमरी बख्तियारपुर, खगड़िया रुकते हुए जाएगी।


  इधर 04068 व 04067 नई दिल्ली-सहरसा पूजा स्पेशल ट्रेन आगामी 21, 26 व 29 अक्टूबर को नई दिल्ली से खुलेगी। वापसी में सहरसा से आगामी 22, 27 व 30 अक्टूबर को खुलेगी। वहीं 04016 व 04015 आनंद विहार टर्मिनल-सहरसा ट्रेन आगामी 23 व 26 अक्टूबर को नई दिल्ली से खुलेगी। जबकि सहरसा से वापस आगामी 24 व 27 अक्टूबर को चलेगी। इधर 04062 व 04061 आनंद विहार टर्मिनल-सहरसा त्योहार स्पेशल ट्रेन आगामी 21, 25 व 28 अक्टूबर को आनंदविहार से खुलेगी। वापसी में सहरसा से आगामी 22, 26 व 29 अक्टूबर को खुलेगी। यह ट्रेन भी सिमरी बख्तियारपुर, खगड़िया, बेगूसराय व बरौनी होते हुए चलेगी। बता दें कि इससे पहले तीन जोड़ी साप्ताहिक ट्रेन चलाने की घोषणा की जा चुकी हैं। जिसमें दो ट्रेन सहरसा तक चलेगी। जिसमें से एक अंबाला छावनी व एक आनंदविहार स्टेशन से चलकर सहरसा तक चलेगी। एक ट्रेन आनंदविहार से खुलकर कटिहार होते हुए जोगबनी तक चलायी जाएगी।

  पहले तीन जोड़ी स्पेशल ट्रेनें दी गई: इससे पहले तीन जोड़ी साप्ताहिक त्योहार स्पेशल ट्रेन चलाने की घोषणा की जा चुकी है। जिसमें 01662 आनंदविहार-सहरसा त्योहर स्पेशल गत 29 सितंबर को खुलकर सहरसा आ रही है। वहीं 01661 सहरसा से गत 30 सितंबर को वापस लौटी थी। ट्रेन की दूसरी बार आई। फिर लौट भी गई। बता दें कि यह ट्रेन सप्ताह में दो दिन चलाई जा रही है। वहीं 05521 व 05522 अम्बाला छावनी-सहरसा के बीच चलाने का आदेश आ चुका है। साथ ही 04010 व 09 आनंदविहार-जोगबनी टे्रन सप्ताह में एक दिन चलाने की घोषणा की जा चुकी है। यह ट्रेन आनंदविहार से पहली बार आगामी 18 अक्टूबर को खुलेगी। जो खगड़िया में रूकते हुए जोगबनी तक चलेगी।

By: R@jeev

सोमवार, 5 सितंबर 2022

शिक्षकों को बेहतर वेतन से ही बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा: एमएलसी

बोर्ड परीक्षा के जिला टॉपर किए गए पुरस्कृत, शिक्षक हुए सम्मानित 

शिक्षक दिवस पर माध्यमिक शिक्षक संघ के बैनर तले सम्मान समारोह

शिक्षक राष्ट्र निर्माता हैं। जब तक शिक्षक अपने वेतन से संतुष्ट नहीं होंगे तब तक बच्चोंको गुणवत्तापूर्ण शिक्षा की बात नहीं की जा सकती है। शिक्षकों को पढ़ाने के साथ ही अपने हक व अधिकार के लिए लड़ने का भी काम करना पड़ रहा है। यह चिंताजनक है। यह बातें बिहार विधान परिषद सदस्य संजीव कुमार सिंह शनिवार को शहर के जेएनकेटी स्कूल सभागार में माध्यमिक शिक्षक संघ के तत्वावधान में शिक्षक दिवस पर आयोजित सम्मान समारोह में कही। संघ के जिला सचिव सूर्यनारायण यादव ने सूबे में पुरानी पेंशन योजना, शिक्षकों को राज्यकर्मी का दर्जा देने की ओर एमएलसी का ध्यान दिलाया। कहा कि शिक्षकों को हर माह के पांच तारीख तक वेतन मिले यह सुनिश्चित किया जाएगा। एरियर व अन्य लाभ का निष्पादन जल्द कराने का काम किया जाएगा। शिक्षकों को मजबूति के साथ हक व अधिकार के लिए लड़ाई लड़नी होगी। सम्मान समारोह में इंटर साइंस टॉपर आयुष कुमार, आर्ट्स टॉपर असिम मीर, कॉमर्स टॉपर अंजली, मैट्रिक टॉपर निशांत व जुली को प्रस्सतिपत्र व पाठय सामग्री देकर पुरस्कृत किया गया। वहीं शिक्षक से प्रोफेसर बने नवीन कुमार, प्रभाष्ज्ञ, राजेश, महेश चौधरी, डा. कुमारी सुमन, डायट में व्याख्याता बने डा. सुमित, राकेश, संजय, विक्रम, आशा सिन्हा, हाईस्कूल के एचएम पद पर नियुक्त हुए रंजीत कुमार, कंुदन कुमार सुमन, रमन, पुष्पलता व निलिमा कुमारी को शॉल भेंटकर सम्मानित किया गया। वहीं सेवानिवृत शिक्षक प्रतापनारायण सिंह, देवचन्द्र झा, राज कुमार यादव सहित 23 को शॉल देकर सम्मानित किया गया। वहीं सघ के सदस्यों को भी सम्मानित किया गया। इस दौरान डीईओ कृष्ण मोहन ठाकुर, एमडीएम डीपीओ कुमार अनुभव, पूर्व सचिव विष्णुदेव यादव, संघ के जिलाध्यक्ष डा. अभिनंदन कुमार, सदर अध्यक्ष राजीव सिंह, सचिव रंजन कुमार रवि, परीक्षा सचिव राजकिशोर राज, विनय कुमार सहित अखिल चौरसिया, नवीन कुमार, ब्रहमदेव राम, सुधांशु हिमांशु, रंजीव राय, नीतीश बली परवाना, सुभाष यादव, मुकेश कुमार, विजय सिंह आदि थे।