खगड़िया। जिले में मंगलवार की देर शाम तेज आंधी के साथ हुई मूसलाधार बारिश ने भीषण गर्मी से राहत दी। वहीं अंधी से नुुुकसान भी हुई है। वैसे दिन में भी पिछले कई दिनों की भांति तेज धूप का असर कम था। सुबह में देर से धूप निलती थी। दो दिन पहले भी रात में तेज हवा वा बारिश से मौसम में थोड़ी नरमी रही। पिछले दस दिनों से जिले सहित सूबे के कई जिले में हीट वेव चल रहा था। आलम यह था कि तापमान 44 डिग्री के आसपास पहुंच गया था। लोगों को घर से बाहर निकलना दुश्वार बना था। तेज धूप व गर्म हवा लोगों को व्याकुल कर रखा था। जो मंगलवार की शाम की आंधी व बारिश ने राहत व सुकून दिया। रात को लोगों को हल्की-हल्की ठंड के एहसास के साथ राहत मिली। वहीं आसमान में बिजली व घटा भी गरजती रही। वहीं मानसूनी बारिश होने को लेकर लोगों को गर्मी से अब राहत मिलने की उम्मीद बंधी।
मौसम वैज्ञानिक ने बारिश का जताया आसार मौसम वैज्ञानिकों ने बारिश के आसार के साथ गर्मी से राहत की उम्मीद जता रखी है। माना जा रहा है कि जिले में पुरबा हवा चलने से गर्मी से मिली लोगों को राहत की खबर है। साथ ही 15 जून से बारिश के आसार की संभावना बताई गई है। नौ से 17 किलोमीटर की रफ्तार से पूरबा हवा चलने के आसार भी जताए गए हैं। किसानों को मौसम को देखकर फसल तैयार करने की सलाह दी गई है। वैसे जिले में सुबह में आसमान में बादल छाया रहा था। सुबह में ही बारिश होने की संभावना लग रही थी। पर टल गई। जो देर शाम में तेज आंधी व बारिश हो ही गई।
तेज आंधी से बिजली हुई गुल तेज आंधी व बारिश शुरू होने के पहले ही जिले के अधिकांश हिस्सों में बिजली गुल हो गई। शाम 730 बजे बिजली गायब हो गई। इसके बाद तो और तेज आंधी के साथ मुसलाधार बारिश भी बरसने लगी थी। बारिश कई जगहों पर देर तक होती रही। बारिश थमी तो भी बिजली देर शाम साढ़े आठ बजे तक बहाल नहीं हो सकी थी। हालांकि आंधी के कारण कई जगहों पर बिजली पोल व तार के क्षतिग्रस्त होने की बात कही जा रही। जिसकी अधिकारियों द्वारा पुष्टि नहीं की जा सकी।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें