मंगलवार, 26 अप्रैल 2022
जवाहर नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा 30 अप्रैल को
रविवार, 24 अप्रैल 2022
रेल पुलिस ने बरामद की 56 बोतल शराब, एक गिरफ्तार
रविवार, 17 अप्रैल 2022
गायत्री महायज्ञ स्थल सीढ़ी घाट में मंत्रोचार के साथ हुआ भूमिपूजन
सोमवार, 4 अप्रैल 2022
खगड़िया जिले में स्कूलों को मिलने वाली करोड़ों राशि हो गई लैप्स
बुधवार, 16 फ़रवरी 2022
खगड़िया जिले में चयनित छह शिक्षक अभ्यर्थियों के टीईटी सर्टिफिकेट मिले फर्जी
खगड़िया जिले में चयनित छह शिक्षक अभ्यर्थियों के टीईटी व एसटीईटी प्रमाणपत्र जांच में फर्जी पाए गए हैं। अब इन शिक्षक अभ्यर्थियों पर एफआईआर दर्ज कराने की तैयारी की जा रही है। ऐसे मामले और सामने आने की बात कही जा रही है। मामला छठे चरण की प्रारंभिक शिक्षक नियोजन इकाईयों में कांउसिलिंग में चयनित शिक्षक अभ्यर्थियों से जुड़ा है।
विभागीय सूत्रों की मानें तो सर्टिफिकेट जांच में बेलदौर प्रखंड नियोजन इकाई में चयनित अब्दुस अहमद अनुत्तीर्ण पाए गए हैं। वहीं तेलिहार पंचायत नियोजन इकाई में मिथुन कुमार, कुर्बन पंचायत में रेणु कुमारी व महद्दीपुर पंचायत में चयनित कुमारी जगरानी के टीईटी सर्टिफिकेट गलत पाए गए हैं। बेलदार प्रखंड के माली पंचायत में चयनित सुधा कुमारी की टीईटी व अम्बा इचरुआ पंचायत नियोजन इकाई में चयनित शिक्षक अभ्यर्थी रंजीत कुमार के सीटीईटी प्रमाणपत्र गलत मिले हैं।
गौरतलब है कि छठे चरण अंतर्गत गत साल जुलाई से अब तक तीन राउंड में हुई विभिन्न प्रखंड और पंचायत नियोजन इकाईयों में विभिन्न कोटि के 554 अभ्यर्थियों का चयन नियुक्तिपत्र के लिए किया गया। जिसमें से छह अभ्यर्थियों के सर्टिफिकेट फर्जी पाए गए हैं। वहीं बिहार बोर्ड से जारी शैक्षणिक प्रमाणपत्र भी कई अभ्यर्थियों के गलत पाए जाने की बात कही जा रही है। इधर शिक्षा विभाग आगामी 23 फरवरी से पहले चयनित शिक्षक अभ्यर्थियों को नियुक्तिपत्र वितरण करने की तैयारी कर रही है।
स्थापना डीपीओ, सुजीत कुमार राउत ने कहा कि जांच में प्रारंभिक शिक्षक के चयनित छह शिक्षक अभ्यर्थियों के टीईटी प्रमाणपत्र गलत पाए जाने पर उम्मीदवारी रद्द कर दी गई है। मामला दर्ज कराने के लिए नियोजन इकाईयों को लिखा जा रहा है।
सोमवार, 7 फ़रवरी 2022
खगड़िया होकर दो रेल रुट बनने की आस
जिले के सुदूर गांवों होकर भी ट्रेन गुजरने का सपना पूरा होने की उम्मीद जगी है। सब कुछ ठीका ठाक रहा तो आने वाले कुछ सालों में गोगरी, बेलदौर व परबत्ता से जुड़े गांवों के लोग अपने घर तक ट्रेन की सफर कर सकेंगे। दरअसल इस बजट में महेशखूंट-नारायणपुर के बीच वाया गोगरी बाजार होते हुए परबत्ता प्रखंड के अगुवानी तक 40 किलोमीटर लम्बी नई रेल परियोजना की सर्वें के लिए राशि का प्रावधान किया गया है। सर्वें कार्य के लिए फिलहाल 50 हजार की राशि आवंटित की गई है। हालांकि सर्वें की कुल लागत छह लाख है। शेष राशि भी जल्द मिलने की उम्मीद की जा रही है। दूसरी रेल परियोजना सहरसा जिले के सिमरी बख्तियारपुर-बिहारीगंज वाया बेलदौर के बीच नई रेल परियोजना के लिए भी सर्वें करने का प्रावधान बजट में किया गया है। इसके लिए 20 हजार मिले हैं। कुल सर्वें के लिए लागत आठ लाख 10 हजार निर्धारित किया गया है। सर्वें में सब कुछ सही से रहा तो इन रूटों पर नई रेल परियोजना को हरी झंडी मिलते ही काम शुरू हो सकेगा। जिस पर रेल मंत्री ने कार्रवाई को लेकर जानकारी भी उपलब्ध कराई थी।
तत्कालीन रेल मंत्री स्व. रामविलास पासवान की महत्वाकांक्षी रेल परियोजना को 60 करोड़ मिलने से अब गति तेज होगी। स्व. पासवान अपने पैतृक गांव अलौली प्रखंड के शहरबन्नी तक ट्रेन चलने का सपना पूरा होना है। रेल मंत्री के रूप में स्वीकृत उनकी महत्वाकांक्षी रेल परियोजना रही खगड़िया-कुशेश्वर स्थान 1998 में स्वीकृत हुई थी। जो 2007 तक पूरा करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया था। तब लागत 162 करोड़ था। अब बढ़कर 645 करोड़ तक हो गया। पर, परियोजना का काम आधा भी पूरा नहीं हो पाया। परियोजना का काम चल रहा है। सर्वें के लिए 2002 में दो करोड़ रुपए मिले थे।
इन रेल परियोजना को को लेकर लगातार रेल मंत्रालय से पत्राचार किया जा रहा था। लोगों को सुविधा होगी।
चौधरी महबूब अली कैसर,सांसद
होगा सर्वेे
● बजट में खगड़िया से जुड़ी दो रेल परियोजना में सर्वें शामिल
● कई सालों से होती आ रही है इसकी मांग