Powered By Blogger

सोमवार, 4 अप्रैल 2022

खगड़िया जिले में स्कूलों को मिलने वाली करोड़ों राशि हो गई लैप्स

खगड़िया जिले के 1101 स्कूलों के लिए आई राशि राज्य को हो गई वापस, अब नहीं मिलेगी राशि
समग्र विद्यालय अनुदान मद की राशि से स्कूल रह गए वंचित, एकाउंट नहीं खुलने से लौटा आवंटन
सवाल स्कूल के हेडमास्टर या फिर शिक्षा अधिकारी में कौन हैं जिम्मेदार कौन करे तय 
  खगड़िया जिले के 1101 सरकारी स्कूलों को मिलने वाली समग्र विद्यालय अनुदान की राशि लैप्स हो गई। मामला बीते वित्तीय वर्ष 2021-22 में मिलने वाली अनुदान की है। दरअसल 31 मार्च 2021 तक जिले के 378 स्कूलों की अकाउंट एसबीआई बैंक में नहीं खुल पाई। जबकि गत साल अगस्त माह से ही खाता खुलवाने की प्रकिया हो रही थी। हालांकि इस बीच 723 स्कूलों का खाता खुला भी, पर इन स्कूलों के अकाउंट में भी अनुदान मद की राशि जिला स्तर से नहीं ट्रांसफर की गई। अब स्थानीय शिक्षा विभाग के अधिकारी कह रहे हैं कि शतप्रतिशत स्कूलों का खाता नहीं खुल सका, जिससे राशि नहीं भेजी गई। ये स्थिति भी एक सवाल बना है। सवाल है राज्य से स्कूलों के लिए जिले को मिली करोडों आवंटन लैप्स हो गई इसका जिम्मेदार कौन है, ये कौन तय करे। राशि बिना खर्च के वापस हो गई ये वित्तीय मामला में लापरवाही से जोड़कर देखा जा रहा है। क्या हेडमास्टर की गलती है या फिर शिक्षा अधिकारी की। थोड़ी देर के लिए ये मान भी ली जाय कि वित्तीय वर्ष के अंत तक अकाउंट नहीं खुलवाने में हेडमास्टर की लापरवाही है, पर जिस 723 स्कूल का खाता खुला था, उसकी राशि वापस क्यों और किस वजह से हुई? जब अगस्त 2021 से अकाउंट खुलवाने की प्रक्रिया शुरू थी तो फिर आठ माह तक अधिकारी इसके प्रति लापरवाह और बेखबर क्यों रहे। सवाल तो है... 
  समग्र विद्यालय अनुदान मिलती तो कई स्कूलों की बदहाल हालत कुछ तो दुरुस्त हो पाती।
  स्कूल में दैनिक उपयोग सहित अन्य मदों की खर्चा भी हेडमास्टर की जेब से गया।
  जिले के स्कूलों का गत वित्तीय साल का करोड़ों का आवंटन हो गया लैप्स
 अब इस चालू वित्तीय वर्ष की अनुदान आने का स्कूल को है आस।

कोई टिप्पणी नहीं: