मंगलवार, 26 अप्रैल 2022
जवाहर नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा 30 अप्रैल को
खगड़िया जिले में आगामी 30 अप्रैल को छह केन्द्रों पर जवाहर नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा होगी। इस सत्र में कक्षा छह में 40 सीट पर नामांकन के लिए होने वाली प्रवेश परीक्षा में 3253 परीक्षार्थी शामिल होंगे। जवाहर नवोदय विद्यालय के प्राचार्य सुरन्द्र झा कहा कि परीक्षा दिन के 11 बजे से दोपहर 1:30 बजे तक ली जाएगी। बताया गया कि जेएनकेटी केन्द्र पर 808 परीक्षार्थी शामिल होंगे। वहीं आर्य कन्या हाईस्कूल केन्द्र पर 634, एसएल डीएवी में 584, मवि हाजीपुर उत्तर में 335, एसआर इंटर स्कूल में 359, एसएल डीएवी बाजार शाखा में 533 परीक्षार्थी शामिल होंगे।
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें