Powered By Blogger

शुक्रवार, 21 जनवरी 2022

खगड़िया से मुंगेर जाने वाली ट्रेन हुई स्थगित

खगड़िया से जमालपुर मुंगेर जाने के लिए अगर ट्रेन से सफर करने वाले हैं तो रुकिए। पहले ट्रेन के बारे में पता कर लें। जी हां अगले छह दिनों तक यानि 28 जनवरी तक 03474/03473 जमालपुर-खगड़िया-जमालपुर मेमू ट्रेन 22 जनवरी से रद्द की गई है। एक और ट्रेन अगले 24 जनवरी से रद्द की गई है। 05509/05510 सहरसा-जमालपुर-सहरसा मेमू ट्रेन अगले 24 से 28 जनवरी तक नहीं चलेगी। राहत ये है कि 6:25 बजे शाम में खगड़िया से जमालपुर मुंगेर के लिए एक ट्रेन चलती रहेगी। दरअसल सोनपुर रेल मंडल ने अधिसूचना जारी कर बताया कि जमालपुर मुंगेर-रतनपुर रेलखंड के बीच दोहरीकरण का कार्य किया जा रहा है। जिसकारण इंटर लॉकिंग लगाया गया है।

कोई टिप्पणी नहीं: