बेईमान बैठा बाजार सरेआम,
बिकता जो आज कल इमान।
मोल का आज होने लगा तौल,
बेग़ैरत हो गया जो आज जहां।।
शुक्रवार, 16 अगस्त 2019
खुला बाजार
रविवार, 7 अप्रैल 2019
जमाने का सितम
अभी सूरज नहीं डूबा जरा होने तो दे शाम।
खुद लौट जाऊंगा मुझे होने तो दे नाकाम।।
मुझे रुसवा करने का बहाना तलासता है जमाना।
खुद हो जाऊंगा बदनाम पहले हो तो जाने दे नाम।।
शनिवार, 30 मार्च 2019
...और कुछ तो है
मंजिलें खामोश है ,शोर करता ये रास्ता तो है,
दिल्लगी का हीं सही ,साथ कोई वास्ता तो है,
कौन कहता है हमारे दरमियाँ कुछ भी नहीं,
नामुक़्कमल इक अधूरी अनकही दास्ताँ तो है..
मेरी कलम से...
शनिवार, 23 मार्च 2019
नफरत ए इरादे
फासले कहीं न हो जाये तेरे मेरे दरमियां
इल्जाम इस क़दर न लगाओ तुम बेहिसाब
उठाओ नजरें न इस तरह जख्म हो जाए जर्रा-जर्रा
नफरतों को हवा न दो और खिलाफत हो न जाए जमाने
बुधवार, 20 मार्च 2019
आएंगे याद
जाने तो दे जरा आएंगे हम भी तुम्हे याद।
याद आएंगे वादा है तुम से जब होंगे उस जहा।।
खो जाओगे बिता कल में तब हम न होंगे यहाँ।
रुसवा हो तो क्या गम कल तुम्हे रुला छोड़ देंगे।।
शनिवार, 18 अगस्त 2018
...इक तेरे ख़ातिर
मेरी सलामती की दुआ न करना मेरे दोस्त।
कईयों ने मेरी बर्बादी की मांग रखी है मन्नते।।
तेरी रब से इक इबादत न हो जाये कहीं बेजा।
मेरी खातिर क्यों जमाने से होंगे भला रब रुसवा।।