मेरी सलामती की दुआ न करना मेरे दोस्त।
कईयों ने मेरी बर्बादी की मांग रखी है मन्नते।।
तेरी रब से इक इबादत न हो जाये कहीं बेजा।
मेरी खातिर क्यों जमाने से होंगे भला रब रुसवा।।
शनिवार, 18 अगस्त 2018
...इक तेरे ख़ातिर
गुरुवार, 9 अगस्त 2018
सोमवार, 16 जुलाई 2018
कहना क्या...
इरादे की बानगी तो देखो, अंजाम तो हकीकत का है।
इंसाफ की खिलाफत तो देखो, फरेब तो ईमान का है।।
शनिवार, 14 जुलाई 2018
इम्तिहा की हद
इल्जाम न लगाओ खुद की खता तो अपनी देखो।
बेमतलब की बातों को हवा न दो तुम इस कदर।।
धरी की धरी रह जायेगी तेरी तकरार करने की आदत।
जब आ गए अपने पर ढह जाएगी तुम पर सितम।।
इरादे ए अंजाम
नजारे की नजाकत तो देखो, तराने की बानगी तो समझो।
बेरुख है मौसम ठहर तो जाओ थोड़ा, इरादे महफ़िल की भाप तो लें ठहर जरा।।
ख्वाबों की आइने
बेफिक्री में जीने का है मौज कहाँ किसे पता।
यादों के तराने में कहां तलाश रहा है सुकून।।
जीने की तलाश में परेशान फिर रहा है जहान।
ख्वाबों में खोए जा रहा है हकीकत ए बहार।।
खगड़िया डायट में DLD में नामांकन 15 जुलाई तक
खगड़िया डायट में दो वर्षीय DLD यानि टीचर ट्रेनिंग में नामांकन के लिए छठा सूची जारी। शेष बचे 18 सीट के लिए सूची के अभ्यर्थियों का नामांकन 15 जुलाई यानि रविवार तक लिया जाएगा। जाहिर है कि ऑनलाइन काउंसिलिंग में भाग लिए अभ्यर्थियों की मेधा के आधार पर ये अवसर दिया जा रहा है। पांचवी सूची में 24 सीट के लिए जारी सूची से अंतिम दिन शुक्रवार तक 6 ने ही एडमिशन लिया। यहाँ 150 सीट है। जिसमें 18 सीट बचा है। प्राचार्य ने रविवार को भी नामांकन लिए जाने की बात कही।
मंगलवार, 10 जुलाई 2018
चुपके -चुपके
उसे खबर न हो जाये मेरे आने की।
चुपके से उसके ख्वाबों में जो आना है।।
शिकायत भी तो दूर करनी है यूं ही न आने की।।
ख्यालों में खोई आंखों का हमे भी करनी दीदार है।।
अब 12 जुलाई तक भरायेगा फॉर्म
मैट्रिक कम्पटमेंटल 2018 की परीक्षा फॉर्म अब 12 जुलाई तक परीक्षार्थी भर सकेंगे। पहले 7 जुलाई तक का ही समय दिया गया था। जिसे बढ़ाया गया तो अब फॉर्म भरने के किये दो दिन का समय मिला है। इस बार के परीक्षा में फ़ेल स्टूडेंट के लिये ऑनलाइन परीक्षा प्रपत्र भराया जा रहा है।
रविवार, 8 जुलाई 2018
तेरी वो बातें
तेरी वो बातें जब-जब याद आती है।
मेरे चेहरे पर मुस्कान बिखर जाती है
यक़ीन नहीं होता आज भी तेरी उस इरादे पर।
बहाने तो हमने कि तुमने तो तकरार कर दी।।
शुक्रवार, 6 जुलाई 2018
परीक्षा अब 13 से
इंटर की कम्पाटमेंटल 2018 की परीक्षा अब 13 जुलाई से ली जाएगी। पहले 9 जुलाई से होनी थी।
मंगलवार, 3 जुलाई 2018
खगड़िया में 26 शिक्षक बने हेडमास्टर
खगड़िया के 26 स्नातकोत्तर स्नातक वेतनधारी शिक्षक को हेडमास्टर पद पर प्रोन्नत्ति दी गई है। खास बात ये है कि 4 शिक्षकों को प्रोन्नत्ति से बाहर किया गया क्योंकि योग्य नहीं पाये गए। जाहिर है पूर्व में हुई बैठक में 30 शिक्षकों को प्रोन्नत्ति देने का निर्णय हुआ था। वही 20 सहायक शिक्षकों का भी स्वेच्छिक़ तबादला किया गया है। खगड़िया डीईओ सुरेश साहु ने इन शिक्षकों को स्कूलों में पदस्थापन भी कर दिया है।