खगड़िया डायट में दो वर्षीय DLD यानि टीचर ट्रेनिंग में नामांकन के लिए छठा सूची जारी। शेष बचे 18 सीट के लिए सूची के अभ्यर्थियों का नामांकन 15 जुलाई यानि रविवार तक लिया जाएगा। जाहिर है कि ऑनलाइन काउंसिलिंग में भाग लिए अभ्यर्थियों की मेधा के आधार पर ये अवसर दिया जा रहा है। पांचवी सूची में 24 सीट के लिए जारी सूची से अंतिम दिन शुक्रवार तक 6 ने ही एडमिशन लिया। यहाँ 150 सीट है। जिसमें 18 सीट बचा है। प्राचार्य ने रविवार को भी नामांकन लिए जाने की बात कही।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें