Powered By Blogger

सोमवार, 16 जुलाई 2018

कहना क्या...

इरादे की बानगी तो देखो, अंजाम तो हकीकत का है।
इंसाफ की खिलाफत तो देखो, फरेब तो ईमान का है।।
             

शनिवार, 14 जुलाई 2018

इम्तिहा की हद

इल्जाम न लगाओ खुद की खता तो अपनी देखो।
     बेमतलब की बातों को हवा न दो तुम इस कदर।।
धरी की धरी रह जायेगी तेरी तकरार करने की आदत।
     जब आ गए अपने पर ढह जाएगी तुम पर सितम।।
    

इरादे ए अंजाम

नजारे की नजाकत तो देखो, तराने की बानगी तो समझो।
    बेरुख है मौसम ठहर तो जाओ थोड़ा, इरादे महफ़िल की भाप तो लें ठहर जरा।।

ख्वाबों की आइने

बेफिक्री में जीने का है मौज कहाँ किसे पता।
    यादों के तराने में कहां तलाश रहा है सुकून।।
जीने की तलाश में परेशान फिर रहा है जहान।
    ख्वाबों में खोए जा रहा है हकीकत ए बहार।।

खगड़िया डायट में DLD में नामांकन 15 जुलाई तक

खगड़िया डायट में दो वर्षीय DLD यानि टीचर ट्रेनिंग में नामांकन के लिए छठा सूची जारी। शेष बचे 18 सीट के लिए सूची के अभ्यर्थियों का नामांकन 15 जुलाई यानि रविवार तक लिया जाएगा। जाहिर है कि ऑनलाइन काउंसिलिंग में भाग लिए अभ्यर्थियों की मेधा के आधार पर ये अवसर दिया जा रहा है। पांचवी सूची में 24 सीट के लिए जारी सूची से अंतिम दिन शुक्रवार तक 6 ने ही एडमिशन लिया। यहाँ 150 सीट है। जिसमें 18 सीट बचा है। प्राचार्य ने रविवार को भी नामांकन लिए जाने की बात कही।