...और क्या अब वो कल जो हवा का रुख खराब था आज सब एकदम से बदल गया। क्या एक हमारी बनाई व्यवस्था के वो आधीन हुए थे। जो सब कुछ खुल गए तो बेफ़िक्री माहौल भी हो गई। कल तक बरती गई एहतियात और आज एक दिन में ही सब कुछ फिर पहले जैसे रह गई। सवाल तो फिर वही है। जो हालात कल थे आज भी वही है। यूं कहें और खराब। इस बीच बेफिक्र हुई हैं अंदाजे कोरोनो समझ सकते फिर सब कैसे हम कैसे चल पड़े हैं? लॉक डाउन अनलॉक के बीच ही क्या कोरोना फंसा था। फिर एकदम सिस्टम रुक क्यों गई। क्या हालत पर रह जाने तो नहीं दिया गया। अब समझिए कल तक जो प्रवासी आ रहे थे शक के दायरे में थे अब नहीं। एक दिन में हवा बदल गए क्या। श्रमिक ट्रेन आज से स्पेशल ट्रेन जो हो गई ये ही न। दिल्ली और मुंबई न जाने कहाँ कहाँ से ट्रेन आएगी जाएगी। सब अपने अपने राह आये गए हो जाएंगे। फिर सरकारी क्वारंटीन की न झंझट और न ही कोई पाबंद। ट्रेन चलने लगी। सड़क पर वाहन निकलने लगी। बाजार खुलने लगी। भीड़ को न रोक न टोक सब कुछ पटरी पर आने लगी। इस बीच जो खौफ लिए ढाई माह से गुजरा आ रहा एक दो दिन में ही बेखौफ हो गया। सो क्या खौफ बस में आ गया। या फिर खौफ के बीच बनी व्यवस्था हटने मात्र से बेफिक्र रह गया। नहीं न। हालात अपनी इरादे इजहार बयां कर रही। और हम बेफिक्र हुए जा रहे। हालात से खुद लड़ने वो भी अनजाने से।
सतर्क रहें सुरक्षित रहें।
सोमवार, 1 जून 2020
...क्या खत्म हो गई वो हवा कल की आज
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें