मंगलवार, 26 अप्रैल 2022
खगड़िया में 27 अप्रैल से स्कूलों का संचालन 10:30 तक
खगड़िया जिले में 40 डिग्री के पार तापमान
जिले में दो दिनों से फि र मौसम का पारा चढ़ा रहा। तापमान चालीस डिग्री के पार रहा। तेज धूप व गर्म हवा लोगों को कुम्हला रहा है।
रविवार को देह जला देने वाली धूप का आलम यह रहा कि लोग घर से बाहर निकलने से परहेज किया। जिसका असर सड़क पर लोगों की आवाजाही कम देखा गया। गर्म हवा से लोगों को घर में भी राहत नहीं मिल रही थी। लोग पंखे की हवा में भी गर्मी से कुम्हला रहे थे। सुबह से ही तेज धूप निकली थी। शाम पांच बजे बाद भी तापमान में नरमी नहीं हो पाई थी। देर शाम भी गर्म हवा से लोगों को राहत नहीं मिली।
बता दें कि दो दिन पहले तक मौसम खुशनुमा हो गई थी। तीन दिनों तक गर्मी से लोगों को हद तक राहत महसूस हो रही थी। तेज हवा हल्की ठंडक का एहसास भी करा रही थी। पर, शनिवार से फिर से तेज धूप के साथ गर्म हवा लोगों को व्याकुल करने लगा है। जो रविवार को और अधिक महसूस किया गया।
गर्मी का ऐसा ही आलम रहा तो लोगों को घर में भी रहना भी मुश्किल होगा। धूप में बाहर निकलना लोगों को दुश्वार तो कर रही रखा है। तेज धूप में चलने वाली गर्म हवा लोगों को घर के अंदर पंखें की हवा में भी व्याकुल कर रही है। धूप में पैदल चलने वाले लोगों को खासे झुलसा रही है।
वहीं बाइक सवारों को भी गर्म हवा परेशान कर रही है। सुबह आठ बजे से ही तेज धूप लोगों को झुलसाना रही है। देर शाम तक गर्मी का असर अनुभव किया जा रहा है। जिसका असर लोगों के दैनिक कार्य पर भी पड़ रहा है। वहीं बाजार के कारोबार पर भी असर देखा जा रहा है।
जवाहर नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा 30 अप्रैल को
रविवार, 24 अप्रैल 2022
रेल पुलिस ने बरामद की 56 बोतल शराब, एक गिरफ्तार
रविवार, 17 अप्रैल 2022
गायत्री महायज्ञ स्थल सीढ़ी घाट में मंत्रोचार के साथ हुआ भूमिपूजन
सोमवार, 4 अप्रैल 2022
खगड़िया जिले में स्कूलों को मिलने वाली करोड़ों राशि हो गई लैप्स
बुधवार, 16 फ़रवरी 2022
खगड़िया जिले में चयनित छह शिक्षक अभ्यर्थियों के टीईटी सर्टिफिकेट मिले फर्जी
खगड़िया जिले में चयनित छह शिक्षक अभ्यर्थियों के टीईटी व एसटीईटी प्रमाणपत्र जांच में फर्जी पाए गए हैं। अब इन शिक्षक अभ्यर्थियों पर एफआईआर दर्ज कराने की तैयारी की जा रही है। ऐसे मामले और सामने आने की बात कही जा रही है। मामला छठे चरण की प्रारंभिक शिक्षक नियोजन इकाईयों में कांउसिलिंग में चयनित शिक्षक अभ्यर्थियों से जुड़ा है।
विभागीय सूत्रों की मानें तो सर्टिफिकेट जांच में बेलदौर प्रखंड नियोजन इकाई में चयनित अब्दुस अहमद अनुत्तीर्ण पाए गए हैं। वहीं तेलिहार पंचायत नियोजन इकाई में मिथुन कुमार, कुर्बन पंचायत में रेणु कुमारी व महद्दीपुर पंचायत में चयनित कुमारी जगरानी के टीईटी सर्टिफिकेट गलत पाए गए हैं। बेलदार प्रखंड के माली पंचायत में चयनित सुधा कुमारी की टीईटी व अम्बा इचरुआ पंचायत नियोजन इकाई में चयनित शिक्षक अभ्यर्थी रंजीत कुमार के सीटीईटी प्रमाणपत्र गलत मिले हैं।
गौरतलब है कि छठे चरण अंतर्गत गत साल जुलाई से अब तक तीन राउंड में हुई विभिन्न प्रखंड और पंचायत नियोजन इकाईयों में विभिन्न कोटि के 554 अभ्यर्थियों का चयन नियुक्तिपत्र के लिए किया गया। जिसमें से छह अभ्यर्थियों के सर्टिफिकेट फर्जी पाए गए हैं। वहीं बिहार बोर्ड से जारी शैक्षणिक प्रमाणपत्र भी कई अभ्यर्थियों के गलत पाए जाने की बात कही जा रही है। इधर शिक्षा विभाग आगामी 23 फरवरी से पहले चयनित शिक्षक अभ्यर्थियों को नियुक्तिपत्र वितरण करने की तैयारी कर रही है।
स्थापना डीपीओ, सुजीत कुमार राउत ने कहा कि जांच में प्रारंभिक शिक्षक के चयनित छह शिक्षक अभ्यर्थियों के टीईटी प्रमाणपत्र गलत पाए जाने पर उम्मीदवारी रद्द कर दी गई है। मामला दर्ज कराने के लिए नियोजन इकाईयों को लिखा जा रहा है।