Powered By Blogger

गुरुवार, 16 अप्रैल 2020

ए वक़्त...

वक़्त ऐसा भी होगा शायद किसी ने कभी तनिक भी सोचा होगा। हालात ऐसे बने की जिंदगी जीने के लिए घर में सिमट गई। अब सोचिए ये क्या हो गया। कहाँ गगन में उड़ने की चाहत लिए थे। कहाँ जमीन पर भी हवा भी डराने लगी है। अब समझिए प्राकृति को। कितना सुकून देती थी। हमने क्या दिया। पीछे मुड़ कर तो देखिए जब इतनी अरमान न हुआ करती थी दुनिया कितनी उन्मुक्त थी। आज क्या नहीं पाया सोच से भी परे। क्या हुआ तनिक तो सोचिए। कहाँ गई हेकड़ी सब कुछ पा लेने की। आज कितना बेबस इंसान बना है एक अनजाने डर के आगे। प्रकृति के साथ इंसानियत की ओर फिर बढ़ें। अब तो समझिए और ठहरिए।
           

मंगलवार, 7 अप्रैल 2020

आँखें नीची करके अपने रास्ते चला करो...
लोग आँखों से भी अलफ़ाज़ चुरा लेते हैं...!!

बुधवार, 1 अप्रैल 2020

दिल टूट जाने का इजहार जरूरी तो नहीं
तेरी तमाशा करें सरे बाजार जरूरी तो नहीं
मुझे तो बस इश्क़ तेरी रूह से आज भी है
जिस्म से सरोकार रखनी हमें मंजूर नहीं है

सोमवार, 30 मार्च 2020

वसूल ने ग़ालिब निकम्मा कर दिया
वरना हम भी काम के थे आदमी

तारों जैसी हुई किस्मत है मेरी
मेरी बिखरने की करते हैं दुआ
चाहत लिए हर कोई है अपनी
मेरे टूटने की करते हैं फरियाद

शनिवार, 28 मार्च 2020

इंसानों की बस्ती आज है खाली
  खिला चमन आज हर तरफ है वीरान
उड़ने की हौसले आज है मायूस
  चहकी है गगन बस उड़ते आज पंछी

रविवार, 8 मार्च 2020

वादे वफ़ा कर के तो देखो
   रुसवा फिर न रह पाओगी
रुठने की फिर न होगी वजह
   बस एक इरादे प्यार तो कर