Powered By Blogger

सोमवार, 30 मार्च 2020

वसूल ने ग़ालिब निकम्मा कर दिया
वरना हम भी काम के थे आदमी

तारों जैसी हुई किस्मत है मेरी
मेरी बिखरने की करते हैं दुआ
चाहत लिए हर कोई है अपनी
मेरे टूटने की करते हैं फरियाद

शनिवार, 28 मार्च 2020

इंसानों की बस्ती आज है खाली
  खिला चमन आज हर तरफ है वीरान
उड़ने की हौसले आज है मायूस
  चहकी है गगन बस उड़ते आज पंछी

रविवार, 8 मार्च 2020

वादे वफ़ा कर के तो देखो
   रुसवा फिर न रह पाओगी
रुठने की फिर न होगी वजह
   बस एक इरादे प्यार तो कर
  
  

सोमवार, 24 फ़रवरी 2020

तेरी कदमों की आहट ने दी दिल पर ऐसी दस्तक
तेरी पायब ने कानों पर दी ऐसी मधुर आवाज
     दिल की धड़कन लगी मेरे धड़कने बेहिसाब
     तेरी खुशबू से इस तरह किया सांसें मदहोश

रविवार, 23 फ़रवरी 2020

घबराता है ये दिल तेरे खफा होने से
कैसे बयां करूँ दिल ए हाल तुझसे
    इरादे तो आज हमने कर रखी पक्की
    दिल ने फिर आज खुद को है संभाला
रात भी गहरी हो चली अब नींद में
आंख पलक झपक रही ख्वाब देख
   तेरी इबादत की बस मैं ने हर पल
   रुठ न जाओ कहीं डरते इस बात