Powered By Blogger

मंगलवार, 3 मई 2022

खगड़िया-अलौली रेलखंड पर होगी स्पीड ट्रायल, दौड़ेगी मालगाड़ी

  खगड़िया-कुशेश्वर स्थान नई रेल लाइन परियोजना के अंतर्गत खगड़िया-अलौली रेलखंड पर आज यानी 04.05.2022 को ट्रेन की स्पीड ट्रायल होगी। 
    
44 किमी लंबे खगड़िया-कुशेश्वर स्थान नई रेल लाइन परियोजना के अंतर्गत नवनिर्मित 18.5 किमी लंबे खगड़िया-अलौली रेलखंड पर दिनांक 04.05.2022 को मालगाड़ी परिचालन को लेकर अधिकारियों द्वारा निरीक्षण किया जाएगा। निरीक्षण के दौरान अलौली से खगड़िया स्टेशन तक स्पीड ट्रायल भी किया जायेगा। इस दौरान रेल अधिकारियों ने आम लोगों को रेलवे लाईन से दूर रहने की सलाह दी है।

कोई टिप्पणी नहीं: