मेधा दिवस: खगड़िया के दो मेधावियों को सम्मान
पटना के ज्ञान भवन में आज मेधा दिवस पर आयोजित समारोह में खगड़िया जिले के दो मेधावी भी सम्मानित किए गए। अवसर था बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा माध्यमिक और इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षा में स्टेट टॉपरों को सम्मानित करने का। इंटरमीडिएट परीक्षा 2021 की आर्ट संकाय की स्टेट टॉपर रही मधु भारती और इसी साल हुई माध्यमिक बोर्ड की परीक्षा में स्टेट में 9th रैंकर रही आयुषी नंदन सूबे के शिक्षा मंत्री, शिक्षा सचिव, बोर्ड अध्यक्ष के सामने मंच पर सम्मानित हुई। जिले के लिए इस सम्मान का मान तब और बढ़ गया जब इसी मंच पर बोर्ड की परीक्षा का स्वच्छ और बेहतर तरीके से संचालन कराने पर खगड़िया डीएम डॉ. आलोक रंजन घोष और डीईओ कृष्ण मोहन ठाकुर सम्मानित हुए। सूबे के महज 10 जिले से ही अधिकारियों को इस सम्मान के लिए बुलावा मिला था। जिसमें एक अपना खगड़िया जिला भी शामिल था। जिले में प्रतिभा की कमी नहीं है। बीते सालों में बोर्ड परीक्षा की जारी रिजल्ट में जिले से कई स्टूडेंट्स सूबे के टॉपरों की सूची में स्थान बना चुके हैं। ये सिलसिला चलता जा रहा है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें