मैट्रिक कम्पटमेंटल 2018 की परीक्षा फॉर्म अब 12 जुलाई तक परीक्षार्थी भर सकेंगे। पहले 7 जुलाई तक का ही समय दिया गया था। जिसे बढ़ाया गया तो अब फॉर्म भरने के किये दो दिन का समय मिला है। इस बार के परीक्षा में फ़ेल स्टूडेंट के लिये ऑनलाइन परीक्षा प्रपत्र भराया जा रहा है।
मंगलवार, 10 जुलाई 2018
रविवार, 8 जुलाई 2018
तेरी वो बातें
तेरी वो बातें जब-जब याद आती है।
मेरे चेहरे पर मुस्कान बिखर जाती है
यक़ीन नहीं होता आज भी तेरी उस इरादे पर।
बहाने तो हमने कि तुमने तो तकरार कर दी।।
शुक्रवार, 6 जुलाई 2018
परीक्षा अब 13 से
इंटर की कम्पाटमेंटल 2018 की परीक्षा अब 13 जुलाई से ली जाएगी। पहले 9 जुलाई से होनी थी।
मंगलवार, 3 जुलाई 2018
खगड़िया में 26 शिक्षक बने हेडमास्टर
खगड़िया के 26 स्नातकोत्तर स्नातक वेतनधारी शिक्षक को हेडमास्टर पद पर प्रोन्नत्ति दी गई है। खास बात ये है कि 4 शिक्षकों को प्रोन्नत्ति से बाहर किया गया क्योंकि योग्य नहीं पाये गए। जाहिर है पूर्व में हुई बैठक में 30 शिक्षकों को प्रोन्नत्ति देने का निर्णय हुआ था। वही 20 सहायक शिक्षकों का भी स्वेच्छिक़ तबादला किया गया है। खगड़िया डीईओ सुरेश साहु ने इन शिक्षकों को स्कूलों में पदस्थापन भी कर दिया है।
रविवार, 24 जून 2018
रविवार, 23 अप्रैल 2017
सदस्यता लें
संदेश (Atom)