Powered By Blogger

मंगलवार, 10 जुलाई 2018

अब 12 जुलाई तक भरायेगा फॉर्म

मैट्रिक कम्पटमेंटल 2018 की परीक्षा फॉर्म अब 12 जुलाई तक परीक्षार्थी भर सकेंगे। पहले 7 जुलाई तक का ही समय दिया गया था। जिसे बढ़ाया गया तो अब फॉर्म भरने के किये दो दिन का समय मिला है। इस बार के परीक्षा में फ़ेल स्टूडेंट के लिये ऑनलाइन परीक्षा प्रपत्र भराया जा रहा है।

रविवार, 8 जुलाई 2018

तेरी वो बातें

तेरी वो बातें जब-जब याद आती है।
    मेरे चेहरे पर मुस्कान बिखर जाती है
यक़ीन नहीं होता आज भी तेरी उस इरादे पर।
    बहाने तो हमने कि तुमने तो तकरार कर दी।।
    

शुक्रवार, 6 जुलाई 2018

परीक्षा अब 13 से

इंटर की कम्पाटमेंटल 2018 की परीक्षा अब 13 जुलाई से ली जाएगी। पहले 9 जुलाई से होनी थी।

मंगलवार, 3 जुलाई 2018

खगड़िया में 26 शिक्षक बने हेडमास्टर

खगड़िया के 26 स्नातकोत्तर स्नातक वेतनधारी शिक्षक को हेडमास्टर पद पर प्रोन्नत्ति दी गई है। खास बात ये है कि 4 शिक्षकों को प्रोन्नत्ति से बाहर किया गया क्योंकि योग्य नहीं पाये गए। जाहिर है पूर्व में हुई बैठक में 30 शिक्षकों को प्रोन्नत्ति देने का निर्णय हुआ था। वही 20 सहायक शिक्षकों का भी स्वेच्छिक़ तबादला किया गया है। खगड़िया डीईओ सुरेश साहु ने इन शिक्षकों को स्कूलों में पदस्थापन भी कर दिया है।

रविवार, 26 मार्च 2017

  खगड़िया के प्रारंभिक स्कूलों के आठवीं के स्टूडेन्ट्स इस साल से बिना एसएलसी के भी 9 th में दाखिला ले सकेंगे। दरअसल विभाग ने बच्चे को मिलने वाली प्रगति पत्रक को एसएलसी के बराबर माना है। बच्चे को 10 अप्रैल को प्रगति पत्रक दिया जाएगा। ssa dpo ने पत्र जारी किया है।