Powered By Blogger

शनिवार, 2 जुलाई 2022

खगड़िया जिले में प्रारम्भिक स्कूल में सातवें चरण के लिए 3488 सीट चिन्हित

जिले में क्लास एक से आठवीं तक मैं 3488 रिक्ति हुई चिन्हित
खगड़िया जिले में सातवें चरण की होने वाली शिक्षक नियुक्त के लिए 3488 रिक्ति चिंहित किये गए हैं। बताया जाता है कि क्लास एक से आठवीं तक के लिए ये रिक्ति स्कूल स्तर पर छात्र अनुपात में राज्य को भेजी गई है। जानकारी के अनुसार प्रारम्भिक स्कूल के छठे चरण में 1320 सीट के लिए नियोजन की प्रक्रिया हुई थी। जिसमें नियोजन के बाद 786 सीट खाली रह गए थे। इसे भी अगली होने वाली सातवें चरण की नियोजन में जोड़ा गया है। बताया जाता है कि अब जिला स्तर पर अगले पंद्रह दिनों में रोस्टर तैयार करने का कार्य भी कर लिया जाएगा।
By: Rajeev

कोई टिप्पणी नहीं: