Powered By Blogger

बुधवार, 8 दिसंबर 2021

...और खबर लिखने के छह सूत्र

 खबर लिखने के छह सूत्र हैं। इस सूत्र का प्रयोग कर खबर को और बेहतर रूप में पाठकों के बीच रखा जा पाता है। खबर लिखने के छह सूत्र ककार कहे जाते हैं। ये सूत्र क्रमशः क्या, कब, कौन, कहां, क्यों और कैसे को सिलसिलेवार तरीके से इस्तेमाल किया जाता है। पहले चार ककार सूचनात्मक होते हैं। आखरी के दो ककार विवरणात्मक होते हैं। ये सूत्र खासकर घटनात्मक खबर को और प्रभावी बनाता है।

शराब बरामद हो रहे, कारोबारी पकड़े जा रहे पर मिलना नहीं हुआ बंद

शराब कारोबारी पकड़े जा रहे, फिर भी मिल रहे शराब 

आखिर कौन लमंगवा रहे शराब की खेप, खोज नहीं

चार हजार केस दर्ज में 40 को हुई सजा, खगड़िया टॉप

 खगड़िया जिले में शराब बंदी कानून की जद में पिछले पांच वर्षों में चार हजार के करीब लोग आये हैं। जिसमें अधिकांश जेल भेजे गए। दर्ज केस में अब तक 34 मामले में 40 लोगों को कोर्ट से सजा हो चुकी है। इन पांच सालों में कार्रवाई तो हुई पर अबैध शराब कारोबार खत्म नहीं हुई। आये दिन शराब की खेप और इसमें शामिल कारोबारी पकड़े जा रहे हैं। ऐसे में ये कहना गलत नहीं होगा कि जिले में शराब के बड़े तस्कर तक पुलिस की हाथ नहीं पहुंच पा रही है। आखिर शराब मिल लगातार कैसे रही है सवाल है।

   कोर्ट से सजा मामले में खगड़िया मुंगेर प्रमंडल में नंबर एक पर है। फिलहाल 513 मामले का कोर्ट में ट्रायल चल रहा है। पुलिस ने 2469 तथा उत्पाद विभाग ने 1344 लोगों पर केस दर्ज कर जेल भेजा है। शराब कारोबार और बरामद मामले में कई बड़े कारोबारी फरार चल रहे हैं। जिले कई बड़ी शराब की खेप जब्त की जा चुकी है। पर, शराब कारोबार के अब भी कई बड़ी मछलियां कार्रवाई से बच रहे हैं। शराब की खेप बरामद मामले में अमूनन वाहन के चालक धराए या फिर छोटे कारोबारी पकड़े जा रहे हैं। शराब की खेप मांगने वाले बड़े तस्कर के नाम उगलवाने में पकड़े गए वाहन चालक और शराब बेचने वालों को रिमांड पर लेकर पुलिस सख्ती दिखाए तो शराब के नेक्सेस ध्वस्त हो सकते हैं। गत नवंबर माह में जिले में तीन शराब की बड़ी खेप पुलिस ने बरामद की। एक मामले में उत्पाद पुलिस को एक मैजिक वाहन से 890 लीटर विदेशी शराब की खेप हाथ लगी थी। जिसमे चालक भी पकड़ा गया। दो मामले में जिला पुलिस को करीब तीन सौ लीटर शराब जब्त करने में सफलता मिली। उत्पाद अधीक्षक विकेश कुमार ने बताया कि शराबबंदी को सख्ती से लागू कराने के साथ साथ कोर्ट से सजा भी दिलाई जा रही।

रविवार, 5 दिसंबर 2021

medha ko samman

मेधा दिवस: खगड़िया के दो मेधावियों को सम्मान
    पटना के ज्ञान भवन में आज मेधा दिवस पर आयोजित समारोह में खगड़िया जिले के दो मेधावी भी सम्मानित किए गए। अवसर था बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा माध्यमिक और इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षा में स्टेट टॉपरों को सम्मानित करने का। इंटरमीडिएट परीक्षा 2021 की आर्ट संकाय की स्टेट टॉपर रही मधु भारती और इसी साल हुई माध्यमिक बोर्ड की परीक्षा में स्टेट में 9th रैंकर रही आयुषी नंदन सूबे के शिक्षा मंत्री, शिक्षा सचिव, बोर्ड अध्यक्ष के सामने मंच पर सम्मानित हुई। जिले के लिए इस सम्मान का मान तब और बढ़ गया जब इसी मंच पर बोर्ड की परीक्षा का स्वच्छ और बेहतर तरीके से संचालन कराने पर खगड़िया डीएम डॉ. आलोक रंजन घोष और डीईओ कृष्ण मोहन ठाकुर सम्मानित हुए। सूबे के महज 10 जिले से ही अधिकारियों को इस सम्मान के लिए बुलावा मिला था। जिसमें एक अपना खगड़िया जिला भी शामिल था। जिले में प्रतिभा की कमी नहीं है। बीते सालों में बोर्ड परीक्षा की जारी रिजल्ट में जिले से कई स्टूडेंट्स सूबे के टॉपरों की सूची में स्थान बना चुके हैं। ये सिलसिला  चलता जा रहा है।