खगड़िया के प्रारंभिक स्कूलों के आठवीं के स्टूडेन्ट्स इस साल से बिना एसएलसी के भी 9 th में दाखिला ले सकेंगे। दरअसल विभाग ने बच्चे को मिलने वाली प्रगति पत्रक को एसएलसी के बराबर माना है। बच्चे को 10 अप्रैल को प्रगति पत्रक दिया जाएगा। ssa dpo ने पत्र जारी किया है।